होम

RPSC RAS Pre Result 2021 , Cut Off : राजस्थान आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ Super

RPSC RAS Pre Result 2021 , Cut Off : राजस्थान आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ Super

आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2021आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आरपीएससी आरएएस प्री एग्जाम का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था। आयोग ने महज 23 दिनों में परिणाम जारी कर दिया। आरपीएससी आरएएस प्री में 20102 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। अब ये सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 84.72 रही है। जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही। परीक्षा के लिये 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

RPSC RAS Pre Cut Off 2021 : जानें क्या रही कटऑफ

आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2021

आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2021

सामान्य पुरुष-84.72
सामान्य महिला- 79.63
ईडब्ल्यूएस पुरुष- 84.72
ईडब्ल्यूएस महिला- 79.63
एससी पुरुष- 72.69
एससी महिला- 66.20
एसटी पुरुष- 76.85
एसटी महिला- 72.22
ओबीसी पुरुष- 84.72
ओबीसी महिला- 79.63
एमबीसी पुरुष- 84.72
एमबीसी महिला- 79.63

रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है।
आयोग की ओर से राज्य के सभी 33 जिलो में उक्त आरएएस-प्री के लिए 988 पदों हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें राज्य सेवा के 362 पद तथा अधिनस्थ सेवा के 625 पद है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button