sc.st.obc एवं अल्पसंख्यक सामाजिक संगठनों को एक झंडे के नीचे आने की सख्त जरूरत है: शंकरलाल बिलड़ी

बहुजन समाज कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
निंबाहेड़ा। मेघवाल समाज छात्रावास में रविवार को बहुजन समाज एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग की कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा पूर्व प्रदेश महामंत्री एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल, पूर्व प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, पुरुषोत्तम प्रतापगढ़, भगवती लाल धरियावद, भीम सेना जिला प्रभारी शंकर लाल मेघवाल बिलडी, स्वतंत्र लेखक मदनलाल ओजस्वी, बामसेफ जिला अध्यक्ष अंबालाल सेरसिया, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा प्रदेश सचिव बशीर भाई, आदिवासी एकता परिषद जिला संयोजक बद्रीलाल मीणा, भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश सदस्य रामअवतार मीणा, पहचान संस्था के अब्दुल वाहिद , रामेश्वर लाल ,क्रांति मोर्चा रामकुमार चावला, देवी लाल मीणा,कन्हैया लाल माली, गोपी लाल तेली, सीता कुमारी खटीक आदि ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
पूर्व बसपा प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो कुरीतियों को समाप्त करने में अपना योगदान प्रदान करें। मुस्लिम मोर्चा के वाहिदभाई ने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए देश को एकता मजबूत करना,सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक मोखमपुरा ने अखंडता का पाठ पढ़ाते हुए भारतीय संविधान बचाने का संकल्प दिलाया। भीम सेना के जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने अपने संबोधन में कहा कि एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक सामाजिक संगठनों को एक झंडे के नीचे आने की जरूरत बताई। स्वतंत्र लेखक मदन ओजस्वी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए व्यवसायिक शिक्षा ध्यान देने की जरूरत बताइए।
बहुजन समाज कार्यकर्ता सम्मेलन संयोजक संतोष देवी मेघवाल, पूजा नायक, बालू नायक मोकमपुरा, सेठी वाल्मीकि ने पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आभार पृथ्वीराज मेघवाल ने जताया सम्मेलन का संचालन अध्यापक मोहनलाल मेघवाल ने किया।