होम

Shame: दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी, #No.1 Super Thief नीमच मंडी … किसान की उपज.. चोर चोरी … ओर मंडी प्रशासन…

(विनोद सांवला हरवार)

Shame: दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी, #No.1 Super Thief नीमच मंडी … किसान की उपज.. चोर चोरी … ओर मंडी प्रशासन…

नीमच। दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी, नीमच मंडी … किसान की उपज.. चोर चोरी … ओर मंडी प्रशासन…। सुबह सुबह से दिनदहाड़े नीमच मंडी में झोली भर भर कर किसान के माल को चुरा रही औरतें वह छोटे-छोटे बच्चे का वीडियो जबर्दस्त वायरल हो रहा है।

हर ग्रुप में यह वीडियो छाया हुआ है इस प्रकार का यह पहली बार समाचार नहीं है कितनी ही दफा मंडी में इस प्रकार की चोरी किसान के माल की होती रही है और मंडी प्रशासन हमेशा तमाश बिन बना रहता है।

दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी

आज इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार किसान के माल की चोरियां होती है नीमच मंडी में यह सब चोरियां जो किसानों की उपज की हो रही है इनमें सबसे बड़ा हाथ मंडी कर्मचारियों का है क्योंकि जो बेकार के लोग इस मंडी में प्रवेश कर रहे हैं इसके ऊपर मंडी प्रशासन का जरा भी रवैया सख्त नहीं है ऐसे हालातों में लगातार किसान मंडी में अपनी उपज की चोरी की रिपोर्ट भी लिखवाता है लेकिन यहां पुलिस की और अलग ही कहानी बन जाती हैं।

चंद मिनट में पुलिस इन्हें छोड़ देती हैं और फिर वही चोर उठाई गिरे सैकड़ों महिलाएं इस नीमच मंडी में थेले लेकर घूमती हैं इन्हें मंडी से बाहर नहीं निकाला जाता है मंडी के कर्मचारियों के सामने यह माल भरकर ले जाती हैं और कर्मचारी देखते रहते हैं आलतू फालतू महिलाओं और बच्चों  चोर उठाई घरो कि मंडी में कहां जरूरत है ये सब यहां क्या कर रही है मंडी में सिर्फ और सिर्फ चोरी के सिवा उनका कोई काम नहीं है। दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी

अगर किसान इन्हें पकड़ भी ले पुलिस के हवाले कर दे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता पुलिस उन्हें चंद मिनट में छोड़ देती है इतना ही नहीं मंडी कर्मचारी भी इनके हितेषी बनते हैं और किसानों को कहते हैं । दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी

अपनी फसल का खुद ध्यान रखो ओर तो ओर ये चोर उचक्के किसानों से लड़ाई झगड़े करने पर भी आतुर हो जाते हैं ऐसे में भला आज इस नीमच मंडी में किसान कहां सुरक्षित और संतुष्ट हैं यहां तो हालात यह है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे इस प्रकार का वीडियो वायरल पहली बार नहीं कहीं बार जानकारियों में आया है और हश्र भी वही होता रहा है कई सालों से किसान इन चोर उठाई गिरे का शिकार हर दिन हो रहा है।

जिला प्रशासन को नीमच मंडी में पुलिस चौकी की स्थापना करनी चाहिए वही मंडी कर्मचारियों  मंडी में तैनात सुरक्षाकर्मी का दायित्व है कि जो मंडी में अनाप-शनाप बेवजह झोले लेकर घूम रही महिलाओं को तत्काल पुलिस के हवाले करें क्योंकि यह महिलाएं इस मंडी में किसान के माल की चोरी करने के सिवा और कुछ नहीं करने आती हैं।

दिनदहाड़े नीमच मंडी

दिनदहाड़े नीमच मंडीआज के नीमच मंडी भाव 17 नवम्बर 2021 Today Neemuch Mandi Bhav, नीमच मंडी 17 नवम्बर 2021 Neemuch Mandi bhav Today Super

दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी

इसी प्रकार गाडोलिया का भी इस मंडी में आतंक हैं आखिर इन लोगों की इस नीमच मंडी में क्या आवश्यकता है कौन इन्हें पाल रहा है कौन इन्हें श्रेय दे रहा है क्या प्रशासन अंधे हैं बहरी है या गूंगी है आज तक उनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं होती है तमाम अनावश्यक लोगों का नीमच मंडी में प्रवेश बंद होना चाहिए और नीमच मंडी में सिर्फ शोपीस बनकर लगे हुए हैं।

क्या सी सी टीवी कैमरे इनका कोई औचित्य नहीं है इन्हें मंडी कमेटी में कभी कोई अधिकारी देखता भी है कि नहीं भगवान जाने लेकिन अब इस नीमच मंडी में ‌सख्ती बरती जानी चाहिए कि किसान व किसान का माल उपज सुरक्षित रहे यही नहीं यह अन्य मंडियों में ऐसा नहीं होता है पिपलिया मंडी मंदसौर मंडी मल्हारगढ़ मंडी जीरन मंडी में आज तक इस प्रकार की अव्यवस्था नहीं है।

फिर मध्य प्रदेश की नामी मंडी नीमच मंडी में इतनी बड़ी अव्यवस्थाएं क्यों चल रही है क्या मंडी प्रशासन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जागेगा या अपनी कुंभकरण की नींद में सोया रहेगा जनता के हित में किसान के हित में क्या अब कोई कदम नया उठा पाएगा।

#दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी, ##दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी

✍️विनोद सांवला  हरवार नीमच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button