Ultimate इन्दौर के होटल पर दबिश, 5 लड़कियां पकड़ाई | The News Day
इन्दौर के होटल पर दबिश, 5 लड़कियां पकड़ाई
इंदौर। विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल देर रात होटल पर दबिश, चित्रानगर स्थित होटल लव (Hotel Love) पर छापामार कार्रवाई करते हुए जहां देह व्यापार में लिप्त पांच लड़कियों और छह ग्राहकों को होटल से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं दो दलालों और होटल के दो मालिकों पर भी केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़े : अवैध रूप से उगाए गए गांजे (कैनबिस) को किया नष्ट, एनसीबी और सीबीएन की संयुक्त ऑपरेशन
विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Vijay Nagar Police Station Incharge Tehzeeb Qazi) के मुताबिक रात को होटलों की चैकिंग ( Checking) की जा रही थी। इस बीच खबर मिली थी कि कुछ समय से इस होटल में देह व्यापार ( Prostitution) का अड्डा संचालित किया जा रहा है और बाहर से ग्राहक और लड़कियां आती है।
इस पर होटल के कमरे की तलाशी ली गई तो मौके से पांच लड़कियां और छह ग्राहक सहित 11 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस (Police) ने दो दलाल सोनू ठाकुर, प्रदीप को पकडा है। वहीं होटल मालिक नीरज शर्मा के खिलाफ भी प्रकरण (Case) दर्ज किया है।