Water ATM| प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में वाटर एटीएम का लोकार्पण | किराना एसोसिएशन ने किया समर्पित # 1 Super best amazingly
प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों जिला चिकित्सालय में वाटर एटीएम का हुआ लोकार्पण।

Water ATM| प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में वाटर एटीएम का लोकार्पण | किराना एसोसिएशन ने किया समर्पित # 1 Super best amazingly

Water ATM, प्रतापगढ़, जिला चिकित्सालय, वाटर एटीएम: आम जनता को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर किराना एसोसिएशन ने वाटर एटीएम समर्पित किया।
किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि Pratapgarh किराना एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ और श्रेष्ठ बंधु गण नौजवान साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले ऊर्जावान साथियों आज बहुत ही खुशी और गौरव का पल है, कि आज शनिवार 5 फरवरी 2022 बसंत पंचमी के शुभ अवसर एवं मुहूर्त में Pratapgarh जि. चिकित्सालय में वाटर एटीएम का लोकार्पण कार्यक्रम मे सभी व्यापारी बंधुओं ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है साथ हमेशा बना रहे।
Water ATM के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि Pratapgarh जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान Pratapgarh के कर कमलों से लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने Pratapgarh किराना एसोसिएशन की तारीफ की एवं कहा कि आप सभी से हमारी यही अपेक्षा है कि आप ऐसे ही मानव सेवा को तत्पर रहे।
इस अवसर पर Pratapgarh किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल पोरवाल, पारस चिप्पड़,गजेंद्र चिप्पड़,सुनील गांधी,आनंद गगरानी,मणिलाल सेठ,रोहित गांधी,बसंत लबाना,विवेक कोरिया,आकाश कोरिया, धनेश धामेजा, राहुल यादव,विनोद धामेजा, मोहन धामेजा,नितेश सेठ,मोनू चिप्पड़,रोहित सोनी,हसमुख डागरिया यूनिक डागरिया, नवीन प्रीतवानी , वैभव माहेश्वरी एवं समस्त प्रतापगढ़ किराना एसोसिएशन इस अवसर पर उपस्थित रहे।